स्वामी शांति प्रकाश सेवा आश्रम विशाल भजन सत्संग आयोजित
हरिद्वार। स्वामी शांति प्रकाश सेवा आश्रम शिवमूर्ति गली मायापुर में विशाल भजन सत्संग कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्वामी साईं काली राम साहेब जी महाराज ने अपने उद्बोधन से भक्तों को भाव विभोर तथा हर्षोल्लासीत कर दिया। उन्होंने सुंदर भजन संत समर्थ गुरु साईं राम तुझ में बसी सियाराम और राधा के संग घनश्याम सब समर्थ गुरु साईं नाथ हम सदा भजे तेरा नाम तुझ में बसे सियाराम और राधा के संग घनश्याम सुंदर भजन सुनकर सभी श्रोता तथा भक्तगण इतने भाव विभोर कर दिया। इस अवसर पर स्वामी केशव दास जी महाराज जोकि नागपुर से पधारे है,ने कहां कि जो सच्चे मन से साईं को याद करते हैं साईं कदम कदम पर उनका मार्गदर्शन करने के लिए उनका कल्याण करने के लिए उनके समीप रहते हैं। बाबा साईं वसण घोट जी महाराज ने कहा साईं तेरे हजारों रूप कहीं तू राम तो कहीं तू घनश्याम तुझ में बसे सारा संसार साईं करे सो होय। स्वामी मोहन प्रकाश जी महाराज ने कहा साईं सूरज है साई है चांद तारे साईं ही दिन है और साईं ही है संध्या तारे मेरे साईं की मेरे परम गुरुदेव की जिस पर कृपा हो जाए वह भवसागर पार हो जाता है। साईं भवसागर है गुरु इस भवसागर के मांझी गुरु भक्तों को उंगली पकड़कर भवसागर पार करा देते हैं। साईं के धाम पहुंचा देते हैं। इस अवसर पर मुंबई से पधारे सुरेश अर्जुन दास ने विशाल भंडारे का आयोजन किया। साईं काली राम साहेब,स्वामी केशवदास जय महाराज बाबा साईं वसण घोट महाराज, रमेश भाई, नीलेश भाई, किशोर भाई,श्याम गिरी,वरिष्ठ कोतवाल कालीचरण सहित भारी संख्या में संत तथा भक्तगण उपस्थित थे।