हरिद्वार। वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत रानीपुर कोतवाली पुलिस ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार कर तीन बाइक बरामद की है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चाकू भी बरामद किए हैं। सुमननगर बंधा नं.7 के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने आखिर पुत्र जाहिद व अली नवाज उर्फ माज पुत्र मोहम्मद सत्तार निवासी ग्राम गढ़ को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने सिडकुल व रानीुपर क्षेत्र से चोरी की गयी तीन बाइक व दो चाकू बरामद किए। पुलिस टीम में एसआई अर्जुन कुमार, हेडकांस्टेबल कुंदन सिंह, कांस्टेबल महेंद्र तोमर व हरीश राणा शामिल रहे।