भगवान शिव की कृपा प्राप्त करने का श्रेष्ठ अवसर है श्रावण-स्वामी कैलाशानंद गिरी

 


हरिद्वार। निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने श्री दक्षिण काली मंदिर में भक्तों को शिव महिमा से अवगत कराते हुए कहा कि श्रावण भगवान शिव की कृपा प्राप्त करने का सबसे श्रेष्ठ अवसर है। लोक कल्याण के लिए हलाहल विष को अपने कंठ में धारण करने वाले भगवान शिव भक्तों की सूक्ष्म आराधना से ही प्रसन्न होकर उनका कल्याण करते हैं। उन्होंने कहा कि सावन में सभी को विधि विधान के साथ प्रतिदिन गंगा जल से भगवान शिव का अभिषेक करना चाहिए। जलाभिषेक करते समय ओम नमोः शिवाय मंत्र का जाप करते हुए माता पार्वती का भी ध्यान अवश्य करें। ऐसा करने से भक्त को भगवान शिव और माता पार्वती की सम्मिलित कृपा प्राप्त होती है। जिससे कल्याण का मार्ग प्रशस्त होता है। स्वामी कैलाशानंद गिरी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को साधुवाद देते हुए कहा कि करोड़ों शिवभक्त कांविड़ए पूरे देश से हरिद्वार से गंगाजल ले जाकर अपने शिवालयों पर चढ़ाते हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा शिवभक्तों की सुविधा के लिए इंतजाम करने के साथ उन पर पुष्पवर्षा कर धर्मनगरी का नाम पूरे देश में रोशन किया गया है।