ब्राह्मण महासभा ने पंडित प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में हरेला पर्व पर किया वृक्षारोपण

 


हरिद्वार। उत्तराखंड ब्राह्मण महासभा द्वारा हरेला पर्व के अवसर पर ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में ब्राह्मण महासभा के सदस्यों द्वारा वृक्षारोपण कर उनके संरक्षण की जिम्मेदारी ली गई। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने कहा कि वृक्ष जीवन का अभिन्न हिस्सा है उनका संरक्षण एवं संवर्धन किया जाना जरूरी है प्रकृति का हमारे जीवन में बहुत महत्व है क्योंकि यह पर्यावरण को सुरक्षित रखने के साथ ही हमें जीवन जीने के लिए स्वच्छ वातावरण प्रदान करते हैं। उत्तराखंड ब्राह्मण महासभा के संरक्षक व नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि हरेला पर्व हरियाली और नई ऋतु के शुरू होने का सूचक है वृक्ष हमारे जीवन रक्षक हैं पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षों का होना अति आवश्यक है उन्होंने सभी से कहा कि केवल पौधा लगाकर अपनी जिम्मेदारी से अलग न हो बल्कि उसका उचित संरक्षण भी आवश्यक है। इस अवसर पर उत्तराखंड ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पदम प्रकाश शर्मा,अंशुल शर्मा, प्रमोद डोभाल,मोहित शर्मा,एसपीबोढियाल, राम पुरी, दीपक नौटियाल व अनेक सदस्य उपस्थित रहे।