जलभराव से प्रभावित व्यापारियों को आर्थिक सहायता देने की मांग की

 हरिद्वार। प्रान्तीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिला महामंत्री संजय त्रिवाल ने प्रशासन से भारी वर्षा के चलते हुए जलभराव से प्रभावित व्यापारियों को आर्थिक सहायता देने की मांग की है। संजय त्रिवाल ने कहा कि आर्थिक सहायता की मांग को लेकर व्यापार मंडल का प्रतिनिधिमंडल जल्द ही जिलाधिकारी से मिलेगा। त्रिवाल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी बरसात के चलते जगह-जगह हुए जलभराव तथा दुकानों में कीचड़ आने के कारण व्यापारियों एव छोटे दुकानों का लाखो रुपये का माल खराब हो गया। जिससे उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा है। भीमगोड़ा, रानीपुर मोड़, चंद्राचार्य चैक, विष्णु घाट, सब्जी मंडी,रामघाट आदि क्षेत्रों में स्थानीय नागरिक एवं व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने प्रभावितों की अभी तक न तो कोई सुध ली है,ना ही कोई आर्थिक सहायता दी गयी है। उन्होंने कहा कि भारी बरसात व जलजमाव के चलते डेंगू, पीलिया,टाईफाइड,मलेरिया आदि संक्रामक रोगों का खतरा भी मंडरा रहा है। ऐसे में नगर निगम को कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करना चाहिए,जिससे बीमारियों को फैलने से रोका जा सके।