सद्गुरू के सानिध्य में ही मिलती है सफलता-स्वामी ऋषि रामकृष्ण
हरिद्वार। खड़खड़ी स्थित श्री निर्धन निकेतन आश्रम में गुरू पूर्णिमा उल्लास के साथ मनाया गया। देर शाम तक चलते गुरू पूर्णिमा उत्सव में सम्मिलित हुए विभिन्न राज्यों से आए श्रद्धालु भक्तों ने आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी ऋषि रामकृष्ण महाराज का पूजन कर आशीर्वाद लिया। श्रद्धालु भक्तों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए स्वामी ऋषि रामकृष्ण महाराज ने कहा कि जीवन में सफलता पाने के लिए सद्गुरू होना बेहद जरूरी है। सद्गुरू ही शिष्य को राह दिखाने में मदद करता है। सद्गुरू शिष्य को अनुशासन में रहकर लक्ष्य तक पहुंचाने का मार्ग दिखाता है। स्वामी ऋषि रामकृष्ण महाराज ने कहा कि सद्गुरू के सानिध्य में शिष्य का जीवन संवर जाता है। गुरू ही शिष्य को लोभ, मोह और अंहकार जैसे अवगुणों से दूर कर धर्म नीति का पालन करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि संत महापुरूषों ने गुरू के रूप में सदैव समाज को धर्म व अध्यात्म की प्ररेणा देकर कल्याण का मार्ग प्रशस्त किया है। सभी को गुरूजनों के दिखाए मार्ग पर चलते हुए राष्ट्र कल्याण में अपनी भूमिका सुनिश्चित करनी चाहिए।