भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष के दीघार्यु की कामना की

 हरिद्वार। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन के जन्म दिवस पर मोर्चा कार्यकर्ताओं ने जिला मीडिया प्रभारी शाहनवाज सलमानी और जिला संयोजक गुलाम साबिर के नेतृत्व में ज्वालापुर हाईवे सैयद अमीर शाह गढ़ी वाले पीर की दरगाह पर फूल और चादरपोशी कर उनकी दीघार्यू की कामना की। इस अवसर पर शाहनवाज सलमानी और गुलाम साबिर ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन के नेतृत्व में उत्तराखंड में मुस्लिम समाज तेजी से भाजपा से जुड़ रहा है। केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की धामी सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के मुस्लिम समाज को मिल रहा है। इस अवसर पर गुलाम साबिर, शहनवाज सलमानी,मेहरबान अंसारी, हबीब खां, तालिब ख्वाजा,मुख्तियार सलमानी,आसिफ अब्बासी, गुलबहार सलमानी आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।