हूटर बजाने पर पुलिस ने सीज की कार
हरिद्वार। कार में अवैध रूप से हूटर बजाना युवक को भारी पड़ गया। अवैध रूप से हूटर बजाने पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कार को सीज कर दिया। रविवार को आर्यन गुप्ता पुत्र ललित गुप्ता निवासी बृजविहार कालोनी निकट आईटीआई जगजीतपुर द्वारा तेज आवाज में हूटर बजाते हुए कार चलाने की जानकारी मिलने पर थाना कनखल पुलिस कार चला रहे आर्यन गुप्ता को कार समेत थाने ले आयी और अवैध रूप से हूटर बजाने पर कार्रवाई करते हुए मोटर व्हीलक एक्ट के तहत कार को सीज कर दिया।