हरिद्वार। सफाई कर्मचारी ने सड़क पर मिली अटैची पुलिस कों सौंप कर ईमानदारी की मिसाल पेश की है। पोस्ट ऑफिस तिराहा के पास डयूटी पर तैनात सफाई कर्मचारी लोकेश कुमार पुत्र विजयपाल निवासी ग्राम कमालपुर सैनीवास बहादराबाद को सड़क पर लावारिस अवस्था में एक अटैची मिली। अटैची में डाकघर से संबंधित 127पासबुक,13 रजिस्टर, डाकखाने मोहर एवं 12,627 रूपए नकद थे। लोकेश ने ईमानदारी दिखाते हुए अटैची को नगर कोतवाली ले जाकर पुलिस के सुर्पुद कर दिया। पुलिस द्वारा जानकारी करने पर पता चला कि अटैची डाक विभाग में तैनात पोस्टमास्टर ओमप्रकाश निवासी ग्राम सज्जनपुर पीली थाना श्यामपुर की निकली। पुलिस ने पोस्टमास्टर ओमप्रकाश को बुलाकर अटैची व उसमें मौजूद सभी सामान उन्हें हवाले कर दिया। सभी कागजात व नकदी वापस मिलने पर पोस्टमास्टर ओमप्रकाश ने सफाईकर्मी लोकेश व पुलिस का आभार जताया।
सफाईकर्मी की ईमानदारी आम लोगों के लिए प्रेरणादायक