राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने की व्यापारी आयोग का गठन करने की मांग
हरिद्वार। राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने प्रदेश में व्यापारी आयोग बनाने और आपदा से प्रभावित व्यापारियों को मुआवजा देने की मांग की है। टिहरी विस्थापित कालोनी में व्यापार मंडल की बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा कि भारी बरसात और बाढ़ के चलते व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ है। कई ऐसे व्यापारी भी हैं जिनका इन्शोरेंस नही हुआ है। कई बार ऐसा भी होता है की रात में शॉर्ट सर्किट होने से पूरी दुकान तबाह हो जाती है और व्यापारी बर्बाद हो जाता है। यह सब मुद्दे सरकार के सामने रखे जाने के लिए व्यापारी आयोग का गठन जरूरी है। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री सुदीश श्रोत्रीय व जिला अध्यक्ष विनीत धीमान ने कहा कि बरसात व्यापारी के लिए काल बन कर आई है और उद्योग हो या दुकाने हो सब की भारी हानि हुई है। ऐसे मे सरकार को व्यापारियों को आर्थिक सहायता देनी चाहिए। जिससे व्यापारी पुनः अपने व्यापार और परिवार को सम्भाल सके और देश के विकास में अपनी भूमिका निभा सके। जिला उपाध्यक्ष सर्वेश बघेल व जिला सचिव विशाल माथुर ने कहा कि बरसात और बाढ़ से नुकसान में आए व्यापारी मदद के लिए सरकार की और देख रहे हैं। सरकार को जल्द से जल्द व्यापारियों को आर्थिक मदद देनी चाहिए। बैठक मे मुख्य रूप से जिला सचिव भारत तलुजा, जिला विधिक सलाहकार कुलदीप खंडेलवाल, व्यापारी नेता पुष्पेंद्र गुप्ता, अरविंद कुमार, विजय धीमान संजीव कुमार, विपिन राणा आदि शामिल रहे।