हरिद्वार। भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी ने हरिद्वार दौरे पर आए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बरसात में भेल से भगत सिंह चौक, चंद्राचार्य चौक आने वाले पानी को को रोकने के लिए कार्ययोजना बनाने की मांग की है। विकास तिवारी ने कहा कि बरसात के दौरान भेल से भारी मात्रा में आने वाले पानी की वजह से भगत सिंह चौक, चंद्राचार्य चौक व आसपास के इलाके में होने वाले जलभराव की वजह से लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है। इस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल हरिद्वार के जिलाधिकारी को समस्या के स्थाई समाधान के लिए बीएचएल के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर कार्ययोजना बनाए जाने के निर्देश दिए ताकि जलभराव को रोका जा सके और जनता को राहत मिले।
भेल से आने वाले बरसाती पानी को रोकने के बने कार्ययोजना-विकास तिवारी