कांवड़ मेले के दृष्टिगत पुलिस ने चलाया वहृद स्तर पर सत्यापन अभियान

 हरिद्वार। कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने की तैयारियों में जुटी पुलिस ने सत्यापन अभियान चलाते हुए 44,733 लोगों का सत्यापन किया। अभियान के दौरान 7,826 संदिग्धों को चिन्हित किया गया तथा 1511 लोगों को गिरफ्तार किया गया। 1,764 सत्यापन कार्रवाई अन्य राज्यों में भेजी गयी। 6,640 लोगों के चालान कर 16.92 लाख रूपए चालान वसूल किया गया। जबकि 2186 चालान कोर्ट भेजे गए। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पुलिस विभाग कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है। इसके लिए पिछले दो महीने में पूरे जनपद में वृहद स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया गया। बिना पहचान वाले लोग कभी भी कोई समस्या खड़ी कर सकते हैं। इसको देखते हुए पुलिस टीमें पूरी गंभीरता से सत्यापन अभियान चला रही है। पुलिस का मेन मोटिव नकारात्मक एवं आपराधिक घटनाओं में लिप्त होकर समाज के बीच छिपे तत्वों को बाहर निकालना है। ताकि धर्मनगरी आपराधिक तत्वों की शरण स्थली ना बन पाए।