जिलाधिकारी ने भीमगोड़ा बैराज का निरीक्षण कर दिए टूटे गेट के मरम्मत कराने के निर्देश


 हरिद्वार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्बयाल ने भीमगोड़ा बैराज का निरीक्षण किया और रविवार को टूटे बैराज के गेट के संबंध में जानकारी ली और जल्द ठीक करने के निर्देश दिए। रविवार की शाम श्रीनगर से छोड़े गए पानी वजह से भीमगोड़ा बैराज का एक गेट टूट गया था। सोमवार को जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्बयाल बैराज पहुंचे और बैराज का निरीक्षण किया तथा सिंचाई विभाग के अधिकारियों से टूटे गेट के संबंध में जानकारी ली। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने जिलाधिकारी को जानकारी देते हुए बताया कि बैराज में कुल 22 गेट हैं जिनमें से गेट नम्बर 10 का कुछ हिस्सा टूट गया था। जिसकी मरम्मत शुरू कर दी गयी है। जल्द ही क्षतिग्रस्त हुए गेट को ठीक कर लिया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि इससे खतरे की कोई बात नहीं है। जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को टूटे गेट की मरम्मत जल्द से जल्द करने के निर्देश दिएं। इस दौरान जिलाधिकारी के साथ एसडीएम पूरण सिंह राणा भी मौजूद रहे।