कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

 


हरिद्वार। राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द करने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और पुतला फूंका। देवपुरा चौक पर प्रदर्शन के दौरान ग्रामीण कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी व महानगर कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करना लोकतंत्र पर हमला है। केंद्र सरकार विपक्ष की आवाज को कुचलना चाहती है,जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य मुरली मनोहर व वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओपी चौहान ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा लगातार जनता के मुद्दों को उठाने से केंद्र सरकार डरी हुई है। पार्षद राजीव भार्गव और यूथ कांग्रेस के शहर अध्यक्ष तुषार कपिल ने कहा कि केंद्र सरकार युवाओं की आवाज को दबाने का काम कर रही हैं। ज्वालापुर नगर अध्यक्ष अंकित चौहान व पार्षद प्रतिनिधि शहाबुद्दीन अंसारी ने कहा कि 2024 में हार को सामने देख केंद्र सरकार विपक्ष का दमन करने का प्रयास कर रही है। प्रदर्शन और पुतला दहन करने वालों में पार्षद उदयवीर सिंह,सोम त्यागी,जिला महासचिव यूथ कांग्रेस शुभम जोशी,राकेश गुप्ता,ओम मलिक,ऐश्वर्य पंत,विपिन पेवल,अश्विन कौशिक, वरूण बालियान,पप्पू वाल्मीकि,हरद्वारी लाल,प्रशांत शर्मा,शंकर अग्रवाल,समर्थ अग्रवाल,सोनू लाला ,धनीराम शर्मा,संजय वाल्मीकि,ब्रजपाल,सोनू,विशाल,नितिन,विकास कुमार,प्रिंस,विमल शर्मा साटू आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।