कांवड़ बाजार में शराब बेचते महिला गिरफ्तार

 


हरिद्वार। पतंदीप स्थित कांवड़ बाजार में अवैध रूप से शराब बेच रही एक महिला को कांवड़ डयूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी महिला के कब्जे से अंग्रेजी व देशी शराब के 382 पव्वे बरामद किए गए हैं। कांवड़ मेले में भीड़भाड़ का फायदा उठाते हुए पंतदीप स्थित कांवड़ बाजार में शराब बेचे जाने की सूचना पर कार्रवाई करते हुए कांवड़ बाजार में डयूटी कर रहे एसआई रणजीत खनेड़ा, एएसआई महेंद्र सिंह, कांस्टेबल हेमराज सिंह, गोपाल सिंह व महिला कांस्टेबल अनीता थापा ने शराब बेच रही महिला रानी पत्नी अतर सिंह निवासी रामगढ़ खड़खड़ी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी महिला के कब्जे से अंग्रेजी शराब के 161 पव्वे व देशी शराब के 221 पव्वे बरामद हुए।