प्रशासन ने स्थापित किया कांवड़ कंट्रोल रूम

 हरिद्वार। कांवड़ मेले के सुचारू संचालन के लिए रोशनाबाद स्थित जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र व आपदा कंट्रोल रूम में कांवड़ मेला कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्बयाल के निर्देश पर स्थापित किया गया कांवड़ मेला कंट्रोल रूम चौबीस घंटे काम करेगा। कांवड़ मेले के दौरा किसी भी समस्या व शिकायत के समाधान हेतु टोल फ्री दूरभाष नंबर भी जारी किए गए हैं। जारी किए गए नंबरों 01334-223999 व 239423 तथा मोबाइल नंबर 7900224224 व 7055258800 पर शिकायत व सूचना दर्ज करायी जा सकेगी। कंट्रोल रूम के माध्यम से समस्याओं व शिकायतों के समाधान के साथ विभागों में आपसी समन्वय स्थापित करने में भी मदद मिलेगी।