हरिद्वार। एचएमएस यूनियन के कार्यकर्ताओं ने समस्त भेल इकाइयों की २१ जुलाई को होने वाली दिल्ली में संयुक्त समिति की बैठक.मे अपनी. मांगों. की आवाज दिल्ली में उठाने के लिए भेल हरिद्वार के फाउंड्रीगेट पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ जोरदार प्रदर्शन किया। और अपनी मांगों को पुरजोर तरीके से उठाया गया जिसमें सर्वप्रथम पिछले 2 वर्ष के पीपी और बोनस के सम्मानजनक भुगतान की मांग करी गई मृतक आश्रित को शतप्रतिशत रोजगार की मांग करी गई है,एवं मेडिकल डिपेंडेंसी सीमा १५०० से १५००० की मांगी गई है। कैंटीन ट्रांसपोर्ट सब्सिडी पूर्णत बहाल करने की बात कही गई मृतक आश्रित को रिटायरमेंट डेट तक आवास में रहने की सुविधा पहल करी जाए ,आर्टिजन की भर्ती शीघ्र चालू की जाए टाउन शिप का बजट बढ़ाया जाए.। दिल्ली के अन्य अस्पताल भी बीएचईएल अस्पताल के पैनल पर लाया जाए। कॉरपोरेट लेवल की कई मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन स्थल पर यूनियन के अध्यक्ष प्रेमचंद सिमरा ,महामंत्री.पंकज शर्मा फेडरेशन महामंत्री मनीष सिंह उपाध्यक्ष राधेश्याम सिंह हेमू,महामंत्री मोहित शर्मा,बिरेन्द्र चौहान, राम कुमार,सुभाष पुरोहित, फाउंड्री महामन्त्री अर्जुन ,अध्यक्ष अरुण नायक आदि ने सम्बोधित किया। प्रदर्शन करने वालो मे अशोक,राजीव,नरेश,अमित,ऋषिपाल,शैलेष,दीपक,प्रदीप,गुरप्यार,दिलीप,मुन्नवर,सचिन,अजीत,योगेन्द्र,रनवीर,पीयूष, राजपाल, हरप्रताप, सुनिल दवेन्द्र, मीजान् आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।