सावन में शिवभक्त कांवड़ियों की सेवा सबसे बड़ा पुण्य कार्य-देवेंद्र प्रजापति


 हरिद्वार। विश्व हिंदू संस्था की ओर से कांवड़ लेने हरिद्वार आए शिवभक्तों को हलवा प्रसाद का वितरण किया गया। नगर विधायक मदन कौशिक एवं संस्था के अध्यक्ष देवेंद्र प्रजापति ने अपने हाथों से शिव भक्तों को प्रसाद वितरित कर उनकी मंगलमय यात्रा की कामना की। इस दौरान देवेंद्र प्रजापति ने कहा कि सावन में शिवभक्त कांवड़ियों की सेवा सबसे बड़ा पुण्य कार्य है। सभी को अपनी सामर्थ्यनुसार कांवड़ियों की सेवा अवश्य करनी चाहिए। मदन कौशिक ने कहा कि सरकार की और से कांवड़ियों की सुविधा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। इस दौरान महाराज रमेश नाथ,तुषार दिवाकर,ममता सैनी, मीनाक्षी मित्तल,प्रशान्त प्रजापति,सतीश राठौर,नेमचंद सैनी,पुरुषोत्तम प्रजापति,मयंक वालिया,प्रिंस पाल, हिमांशु चौधरी,राहुल शेखावत,जयप्रकाश लोधी,शिवा राजपूत,मुकेश राजपूत आदि उपस्थित रहे।