श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने कांवड़ियों की सेवा के लिए शुरू की विशेष रसोई

 


हरिद्वार। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कांवड़ लेने आए शिवभक्त कांवड़ियों को भोजन प्रसाद वितरित किया। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने बताया कि शिवभक्त कांवड़ियों की सेवा के लिए चरण पादुका मंदिर में विशेष रसोई की स्थापना की गयी है। रसोई के माध्यम से कांवड़ियों को प्रतिदिन चाय, नाश्ता और भोजन वितरित किया जाएगा। कांवड़ियों के साथ कांवड़ मेला डयूटी में तैनात पुलिस कर्मियों व प्रशासन की टीमों को भी भोजन वितरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कठिन पैदल यात्रा करने वाले शिवभक्त कांवड़ियों की सेवा करना सबसे अधिक पुण्य का कार्य है। हरिद्वार वासियों का सौभाग्य है कि उन्हें कांवड़ियों की सेवा करने का अवसर प्राप्त होता है। सभी को शिवभक्तों की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित है। सावन में जलाभिषेक किए जाने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। सभी को पूरे सावन प्रतिदिन गंगा जल से भगवान शिव का अभिषेक करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस वर्ष सावन 59 दिन होने की वजह से भक्तों को भगवान शिव की आराधना का अधिक समय प्राप्त हुआ है। सभी को इस अवसर का लाभ उठाते हुए पूर्ण विधि विधान से भगवान शिव की आराधना कर उन्हें प्रसन्न करना चाहिए।