विभिन्न संगठनों ने समारोहपूर्वक किया वृक्षारोपण,पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ लगाने का आहवान

 ज्वालापुर कोतवाली में पुलिसकर्मियों ने किया पौधारोपण


हरिद्वार। प्रदेश के लोकपर्व हरेला पर्व के मौके पर बड़ी संख्या में विभिन्न सामाजिक,प्रशासनिक एवं धार्मिक संगठनों ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के लिए आमजन से आगे आने का आहवान किया। जनपद में विभिन्न स्थानों पर समारोहपूर्वक वृक्षारोपण किया गया। इसी के तहत प्रदेश में धूमधाम से मनाए जा रहे हरेला पर्व के तहत प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने पौधारोपण किया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने रोपे गए पौधों की देखभाल और पर्यावरण संरक्षण में योगदान करने और दूसरों को भी पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया। इस दौरान कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा, अपर उप निरीक्षक पुष्कर चैहान, हेड कांस्टेबल अनूप नेगी, कांस्टेबल संदीप सिंह, ताजबर चैहान, आनंद रावत, रोहित बरोड़िया आदि शामिल रहे।