आस्था और भक्ति का अनूठा महाकुंभ है कावड़ यात्रा रूबी बेगम
हरिद्वार। ज्वालापुर स्थित अपने आवास पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करते हुए संगठन की प्रांतीय संयोजिका श्रीमती रूबी बेगम ने कहा आजकल पावन नगरी हरिद्वार में चल रहा कावड़ मेला ईश्वर और भक्तों के बीच का एक अनूठा समागम है। प्रत्येक सावन माह में देखने के लिए मिलता है चाहे कोई भी धर्म क्यों ना हो कोई भी धर्म किसी को आपस में बैर रखना नहीं सिखाता। सभी धर्मों को एक साथ मिलकर एक दूसरे के उत्सव त्योहार तथा इस प्रकार के आयोजनों में अपनी सहभागिता दर्ज करानी चाहिए। उन्होने मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि कावड़ मेले में अपना सहयोग दर्ज कराएं जो भी शिवभक्त रहा से होकर गुजर रहे है।ं अगर वह राह भटक रहे हैं तो उन्हें सही राह दिखाने में उनकी मदद करें। जिस प्रकार की भी मदद हो सकती हो उस प्रकार की मदद करने का प्रयास करें। यह देश संपूर्ण विश्व को एकता के सूत्र में बधे है रहने का संदेश देता है। हम सब हिंदुस्तानी एकता के सूत्र में बंधे एक ऐसी माला के मोती है जो सभी धर्म सभी जातियों मिलकर एक खुशहाल देश भारत का निर्माण करते हैं जिसमें सभी जातियां सभी धर्म एक साथ मिलजुल कर रहते हैं।