चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन दबोचे

 


हरिद्वार। लकसर कोतवाली अंतर्गत सुल्तानपुर में दो घरों में हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार कर गहने व नकदी बरामद की है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मौहल्ला ढाब सुल्तानपुर निवासी जावेद आलम के घर की दीवार फांदकर घर के अंदर घुसे चोरों ने आलमारी में रखे जेवरात व 36 हजार रूपए की नकदी चोरी कर ली थी। इसके अलावा सुल्तानपुर निवासी बानो के घर की खिड़की की जाली काटकर घुसे चोर अलमारी का ताला तोडकर जेवरात व 4 हजार रूपए की नकदी चोरी कर फरार हो गए थे। पीड़ितों की और से मुकद्मा दर्ज कराए जाने के बाद चोरो की तलाश के लिए गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर काला उर्फ शाकिब पुत्र सगीर, शौकीन उर्फ पोसा पुत्र कल्लू व सोनू उर्फ झाड़ पुत्र मुन्ना हसन निवासी मो.दादाखान सुल्तानपुन को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद आरोपियों के कब्जे से जेवरात व 22 हजार रूपए की नकदी बरामद की गयी। पुलिस टीम में सुल्तानपुर चौकी प्रभारी एसआई मनोज नौटियाल,हेडकांस्टेबल खजान सिंह,कांस्टेबल अजीत तोमर व अनूप पोखरियाल शामिल रहे।