मणिपुर में हो रही हिंसा और महिलाओं के अपमान पर राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
हरिद्वार। मणिपुर में महिलाओं के साथ घिनोनी हरकत करने वालों के खिलाफ हरिद्वार लेडीज क्लब के साथ अन्य सामाजिक संगठनों की प्रतिष्ठित महिलाओं ने देवपुरा से सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय तक मार्च निकाला और राष्ट्रपति को नामित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट की अनुपस्थिति में नायब तहसीलदार को सौंपा। और राष्ट्रपति से अनुरोध किया है कि मणिपुर में हो रही हिंसा पर वह हस्तक्षेप कर महिलाओं के साथ हो रही घिनौनी घटनाओं की रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाएं। ज्ञापन में याद दिलाया है कि भारत देश में नारियों का सम्मान होता आया है। लेकिन मणिपुर कुछ तथाकथित लोग महिलाओं को नग्न कर उन्हे सरेआम घुमाने की घिनोनी हरकत कर देश को शर्मसार करने का काम कर रहे है। वहाँ की सरकारे चुप है जो लोग नारियों की इज्जत उतारने में लगे हुए हैं। उन्हे सजा मिलनी चाहिए। यदि समय रहते इस को नहीं रोका तो देश के साथ साथ विदेशों मे भी भारत की छवि धूमिल होगी। इस मौके पर लेडीज क्लब हरिद्वार की अध्यक्ष शशि झा ने कहा की भारत देश में संस्कारों में कमी आई है। तभी लोगों ने महिलाओं की अस्मिता के साथ खिलवाड कर महिला सम्मान को ठेस पहुंचाई है। उन्होंने मणिपुर मे हुए जघन्य कांड की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। इस अवसर पर लेडीज क्लब की मीडिया प्रभारी संयोगिता झा,श्रीमती अंजू द्विवेदी,एडवोकेट रेनू उपाध्याय पूजा वालिया,हेमा भंडारी,रचना शर्मा,नलिनी दीक्षित,रोशन कालियान,वर्षा वर्मा आदि मौजूद रहे