हरिद्वार। गन प्वाइंट पर बाइक लूटकर उसी बाइक पर सवार होकर कांवड़ लेने हरिद्वार पहुंचे एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए बदमाश के कब्जे से पुलिस ने तमंचा भी बरामद किया है। कांवड़ मेले में बिना साइलेंसर वाली बाइक पर प्रतिबंध के चलते चेकिंग अभियान के दौरान मायापुर चौकी पुलिस ने ऋषिकुल पुल के पास बिना साइलेंसर और बिना नंबर प्लेट वाली बाइक पर सवार एक युवक को रोककर तलाशी ली तो उसके पास से चाकू बरामद हुआ। पुलिस ने चेसिस नंबर से बाइक मालिक की जानकारी निकाली तो पता चला कि बीती 26 जून को दो बदमाशों ने द्वारिका एक्सप्रेस रोड़ गुरूग्राम में फ्लाई ओवर पर गन प्वाइंट पर बाइक लूट ली थी तथा थाना राजेंद्र पार्क ग्रुरूग्राम में बाइक लूट का मुकद्मा भी दर्ज है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी की फोटो बाइक स्वामी को भेजकर तस्दीक भी करायी। गिरफ्तार किए गए आरोपी आयुष पुत्र मालचन्द निवासी मकान नं.161 गली नं.सी-3 थाना सैक्टर-9 गुरूग्राम हरियाणा के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकद्मा दर्ज किया गया है। साथ ही हरियाणा पुलिस को भी सूचित कर दिया गया। पुलिस टीम में चौकी इंचार्ज एसआई रघुवीर सिंह रावत, कांस्टेबल अनिल चौहान व मुकेश उनियाल शामिल रहे।