डब्लूएचएल ने चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यो के लिए डॉ संजय शाह को किया सम्मानित


 देहरादून (कमल मिश्रा)। विश्व उच्च रक्तचाप लीग संस्था द्वारा राजधानी देहरादून में आयोजित वैश्विक शिखर सम्मेलन में चिकित्सा के क्षेत्र में उच्चतम नैदानिक और शैक्षणिक मानक स्थापित करने के लिए एवं साथ ही उच्च रक्तचाप की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु स्वामी रामप्रकाश चौरिटेबल हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर एवं हरिद्वार के जाने माने वरिष्ठ डॉ संजय शाह द्वारा किए गए उत्कृष्ट प्रयासों एवं मरीजों को उनके द्वारा दी जाने वाली सलाह हेतु संस्था द्वारा उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। संस्था द्वारा उत्तराखंड में पहली बार चिकित्सा के क्षेत्र में वैश्विक शिखर सम्मेलन किया गया। इस अवसर पर डॉ संजय शाह ने डब्ल्यूएचएल के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि वर्ल्ड हाइपरटेंशन लीग (डब्ल्यूएचएल) एक गैर-लाभकारी, गैर-सरकारी संगठन है जो विश्व स्तर पर उच्च रक्तचाप की रोकथाम और नियंत्रण के लिए समर्पित है। उच्च रक्तचाप गैर-संचारी रोगों (एनसीडी) की वैश्विक महामारी में एक प्रेरक शक्ति है और वैश्विक स्तर पर मृत्यु और विकलांगता के लिए प्रमुख जोखिम कारक है। द्वि-वार्षिक विश्व उच्च रक्तचाप गोष्ठी होती है,और का प्रमुख आउटरीच कार्यक्रम विश्व उच्च रक्तचाप दिवस है जो प्रतिवर्ष 17मई को आयोजित किया जाता है। उन्होंने बताया कि इसके बारे में अधिक जानने हेतु इसकी वेबसाइट पर ऑनलाइन सर्च कर जानकारी हासिल कर सकते है।वर्ल्ड हाइपरटेंशन लीग उच्च रक्तचाप के प्रबंधन, नियंत्रण और रोकथाम को आगे बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य देखभाल पेशेवरों और साझेदार संगठनों को संसाधन और कॉल टू एक्शन प्रदान करता है, जिसमें हाल ही में अफ्रीका में उच्च रक्तचाप नियंत्रण, सोडियम में कमी और बीपी माप में सटीकता पर ध्यान केंद्रित किया गया है।