डॉक कॉवड़ियों की आमद तेज,अब तक एक करोड़ 92लाख कॉवड़ियों ने गंगाजल भरा

 एसएसपी अधिनस्थ अधिकारियों के साथ लगातार मेला क्षेत्र में सक्रिय



हरिद्वार। झमाझम बारिश के बीच गंगाजल भरने पहुच रहे कावॅड़ियों का आगामन और तेज हो गया है। मूसलाधार बारिश के बीच मंगलवार शाम तक एक करोड़ 92लाख से अधिक कॉवड़ियों द्वारा गंगाजल भरकर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान हो चुका है। जबकि बारिश के बीच मंगलवार को भी शिवभक्तों का आगमन और प्रस्थान जारी रहा। कॉवड़ियोें की बढ़ती तादाद के बीच एसएसपी स्वयं पुलिस अधिकारियों के साथ लगातार सड़को पर भ्रमण कर यातायात व्यवस्था को बनाये रखने के लिए निर्देश दे रहे है। मंगलवार को डाक कॉवड़ियों का आगमन भी तेज हो गया। पुलिस प्रशासन के अनुसार मंगलवार सायंकाल तक 57लाख 20हजार कांवड़ियों ने जल भरा,इस प्रकार अब तक एक करोड़ बयानवे लाख तीस हजार कॉवड़ियों का प्रस्थान गंतव्य की ओर हो चुका है। झमाझम बारिश के बीच हर हर भोले,बम बम भोले के जयकारों के साथ नगर में वातावरण पूरी तरह से शिवमय होने लगा है। बारिश के बावजूद बाजारों में खासी रौनक बनी हुई है। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस प्रशासन की ओर से पूरे मेला क्षेत्र को पहले ही जोन,सुपर जोन और सैक्टरों में बॉटकर अर्द्वसैनिक बलो की टुकड़ियों के साथ साथ पीएसी एवं पुलिस के हजारों जवानों को तैनात किया जा चुका है। प्रसिद्व हर की पैड़ी पर इन दिनों पूरी तरह से गंगा की लहरों की भॉति केसरियां रंग का सराबोर हो चुका है।