भेल संपदा विभाग ने खोखा व दुकानों को जारी किये नोटिस,रात्रि 9बजे बंद होंगी दुकाने
भेल उपनगरी में पुलिस अपराध रोकने में नाकाम,पूरा क्षेत्र अपराधियों और मनचलों की ऐश गाह
हरिद्वार। भेल क्षेत्र में बढ़ती अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए भेल के संपदा विभाग ने कठोर कदम उठाया है।शनिवार देर शाम नोटिस निकाल अंडा मांस एवं फास्ट फूड की दुकानों के लाइसेंस विस्तार को कोत तत्काल प्रभाव से निरस्त करते उन्हें अवंटित अपनी मूल ट्रेड पर वापस आने के आदेश जारी किये हैं। वहीं खोखा दुकानों को रात्रि 9बजे तक बंद करने के आदेश भी जारी किये हैं। गौरतलब है कि रानीपुर क्षेत्र अंतर्गत भेल के सेक्टर 1 खोखा मार्केट में देर रात एक युवक ने मामूली कहासुनी पर दूसरे युवक की कनपटी पर तमंचा तान ट्रिगर भी दबा दिया गनीमत रही कि गोली नहीं चली। और बड़ा हादसा होने टल गया। लेकिन गुस्से मे युवक ने तमंचे के बट से गंभीर रूप से युवक को घायल कर दिया। उधर गोली चलने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पूरे इलाके में दहशत फैल गई। घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और खोखा मार्केट को बंद करवा दिया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बहादरपुर जट के निवासी रजत चौधरी ने कहा सुनी पर तमंचा निकाल लिया और पंजन हेड़ी के विशू की कनपटी पर रखकर फायर किया गनीमत रही कि गोली नहीं चली। तमंचे के बट से घायल विश्व में रानीपुर कोतवाली मे रजत चौधरी के खिलाफ तहरीर दी है इस मामले में पुलिस का कहना है कि जल्द ही रजत चौधरी को गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस की माने तो खोखा मार्केट में युवक-युवती मौज मस्ती के लिए आते हैं। खोखा मार्केट में यह कोई पहली घटना नहीं है इससे पूर्व भी कई दफा ऐसी वारदातें होती रही है। जिस पर संज्ञान लेते हुए भेल के संपदा विभाग ने खोखा मार्केट को 7दिन के लिए बंद तक करा दिया था,लेकिन खोखा मार्केट खुलते ही स्थिति फिर जस की तस हो गई है। खोखा मार्केट के आसपास इतने अधिक वाहन खड़े हो जाते हैं कि निकलना भी मुश्किल हो जाता है। और कारों मे बैठ कर लोग शराब पीते है। ऐसे मे खोखा मार्केट के आसपास से भेल कर्मचारियों के परिवार का निकलना भी दूभर हो गया। कर्मचारियों का आरोप है कि पुलिस पूरी तरह अपराध रोकने में नाकाम साबित हो रही है। घटना के बाद भेल की मान्यता प्राप्त यूनियन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए संपदा विभाग के अधिकारियों का घेराव किया। और बार-बार हो रही वारदात के लिए खोखा मार्केट के दुकानदारों को जिम्मेदार ठहराया। और संपदा विभाग ने पुलिस विभाग से इलाके की गश्त बढ़ाने की मांग की है। खोखा व रेस्टोरेंट को और रात्रि 9बजे तक सभी दुकाने बंद करने का आदेश जारी किया है। वहीं कुकुरमुत्ते की तरह माँस अंडे व फास्ट फूड की दुकानों को जारी लाइसेंस निरस्त करने के भी आदेश जारी किये है।