स्व. अमित वालिया की स्मृति में रक्तदान शिविर आयोजित, 85लोगों ने किया रक्तदान
हरिद्वार। जगजीतपुर निवासी वरिष्ठ समाजसेवी स्व.अमित वालिया का जन्मदिन विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के साथ मनाया गया। गुरूवार को जगजीतपुर स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क में जीवन रक्षक ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में युवा रक्तदाताओं ने बढ-चढ़कर रक्तदान कर अपनी श्रंद्धाजलि अर्पित की। रक्तादाताओं को जीवन रक्षक ब्लड सेंटर की ओर से प्रमाणपत्र भी दिया गया।गौरतलब है कि डेंगू बीमारी के चलते अमित वालिया असमय संसार से विदा हो गये। गुरूवार को उनका जन्मदिन लोगों ने रक्तदान के साथ मनाया। इस मौके पर 85 यूनिट रक्त एकत्र कर ब्लड बैंक को सौंपा गया। इसके पूर्व विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल ने किया। उन्होंने वरिष्ठ समाजसेवी स्व. अमित वालिया के चित्र पर माल्यापर्ण कर श्रद्धांजलि दी। जिलाध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं है। समय-समय पर आयोजित होने वाले रक्तदान शिविरों में युवाओं को अधिकतर प्रतिभाग कर रक्तदान करना चाहिए। कहा कि बरसात के मौसम में जानलेवा डेंगू बीमारी के दौरान प्लेटलेटस कम होने पर रक्त की आवश्यकता पड़ती है। रक्त से प्लेटलेटस निकालकर मरीजों की जान बचाई जाती है। कहा कि रक्तदान के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ती जा रही है। रक्तदान शिविर में सबसे अधिक युवाओं ने बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया है। युवा समाजसेवी कमल राजपूत की ओर से जीवन रक्षक ब्लड सेंटर के सहयोग से ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन करना मानवता की खिदमत को दर्शाता है। कमल राजपूत ने कहा कि रक्तदान करने से शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती है। रक्तदान करने वाले युवाओं ने रक्तदान के 24 घंटे के अंतराल में फिर से नया रक्त बन जाता है। रक्तदान शिविर में 85 यूनिट रक्तदान हुआ है। इस मौके पर पार्षद मनोज प्रालिया,पार्षद नागेंद्र राणा,पार्षद विकास कुमार,सुबे सिंह, डॉ. अनु शर्मा,सुनील चौधरी,राहुल पटेल,गौरव गोस्वामी,शौकीन अली,अंकुर कुमार, मीनाक्षी रावत, आसमा सिद्किी,उमेश वर्मन,संदीप कुमार,सन्नी पारचे,कपिल वालिया, आशीष वालिया, नवजोत वालिया, चंदन सैनी,आशीष चौधरी,लव शर्मा,विनय सैनी, अजय नौटियाल, विवेक कश्यप, निखिल, विपिन शर्मा शामिल रहे।