50लाख की धोखाधड़ी के मामले में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज,पुलिस जांच शुरू
हरिद्वार। लाखों की धोखाधड़ी के मामले में महिला सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार रानीपुर ग्राम में प्लॉटिंग करने के नाम पर सहारनपुर के रहने वाले एक व्यक्ति के साथ लाखों रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोप है कि जमीन की खरीद-फरोख्त पर रोक होने के बावजूद और कई शेयरहोल्डर्स की हिस्सेदारी के बावजूद पीड़ित से 50लाख से अधिक की रकम हड़प ली गई। इस मामले में दावा किया गया है कि धोखाधड़ी के सदमे में पीड़ित की मौत भी हो गई। अब उसके बेटे ने कोर्ट की मदद से आरोपियों के खिलाफ कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार सहारनपुर के बेहट बस अड्डा निवासी शशि शेखर ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसके पिता राजेंद्र कुमार करण पाल की मुलाकात करीब 7 साल पहले राव बाबर निवासी पीर वाली गली ज्वालापुर, सुधीर गुप्ता निवासी हरी गंगा अपार्टमेंट व परा गुप्ता निवासी शारदा विहार कॉलोनी ज्वालापुर से हुई थी आरोपियों ने कहा था कि उनकी एक जमीन ग्राम रानीपुर परगना ज्वालापुर में है जिसमें प्लॉटिंग करने के लिए निवेश की आवश्यकता है। आरोप है कि प्लॉटिंग में साझीदार के नाम पर उनके पिता से अलग-अलग किस्तों में करीब 50लाख रुपए ले लिए गए। बाद में आरोपियों ने न तो जमीन का मुनाफा दिया और ना ही मूल रकम लौटाई। रकम वापस मांगने और किसी को इस बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई। दावा है कि इस सदमें से बीते वर्ष 2022 में उसके पिता बीमार हो गए। तब उन्होंने पूरे प्रकरण की जानकारी दी, आरोप है कि छल कपट से धोखाधड़ी कर ठगी का शिकार होने के चलते उसके पिता की मौत जुलाई 2022 में हो गई। इस संबंध में कई जगह शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई जिसके बाद पीड़ित ने कोर्ट की शरण ली। इस संबंध में कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह रावत सुधीर गुप्ता गुप्ता व कमर जहां पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।