432 ग्राम चरस समेत तस्कर दबोचा


 हरिद्वार। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान थाना बुग्गावाला पुलिस ने चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम द्वारा कुड़कावाला तिराहा से आगे शमशान घाट के पास गिरफ्तार किए गए आरोपी शैंकी पुत्र वीरेंद्र निवासी ग्राम बड़ी लाम थाना भगवानपुर के कब्जे से 432 ग्राम चरस बरामद हुई है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मनोज शर्मा, अमानतगढ़ चौकी इंचार्ज एसआई समीप पांडे, कांस्टेबल भागचंद व विनय थपलियाल शामिल रहे। दूसरी और थाना कनखल पुलिस ने स्विफ्ट कार से शराब तस्करी कर रहे एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किए गए मंयक आनन्द पुत्र प्रदीप निवासी शिवमूर्ति गली निकट क्लासिक होटल पंचवटी अपार्टमेन्ट हरिद्वार के कब्जे से देशी शराब की 3,अंगेजी शराब की 2 व 1 पेटी बीयर बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर शराब तस्करी में प्रयुक्त कार को भी कब्जे में ले लिया है।