आपदा प्रभावितों को 35लाख से अधिक की राहत राशि उपलब्ध करायी गयी

आपदा के दौरान पांच की जनहानि,9पशुओं की भी मौत

 जनपद में भारी बारिश का तीन दिन का अलर्ट,प्रशासन चैकस

हरिद्वार। भारतीय मौसम विभाग,देहरादून द्वारा दिनांक 18-21 जुलाई, 2023 तक जनपद हरिद्वार में भारी वर्षा का रेड व येल्लो अलर्ट जारी किया गया हैं। जिलाधिकारी द्वारा आपदा प्रबन्ध के तहत तैयारी एवं क्षमता विकास मद में तात्कालिक आवश्यकता अनुसार संचार, खोज-बचाव उपकरण सामग्री क्रय किये जाने हेतु प्रत्येक तहसील को रु0 5-5 लाख, तथा से 25-25 लाख की धनराशि उपलब्ध करायी गयी हैं। इसके अतिरिक्त तहसीलो को राज्य आपदा मोचन निधि के मानको अनुसार गृह अनुदान, अनुगृह अनुदान व अहैतुक मद के अन्तर्गत कुल 35लाख 23हजार की राशि 756 प्रभावितों में वितरित किया गया है। चिकित्सा विभाग द्वारा तहसील लक्सर अन्तर्गत बाढ़,जलभराव से प्रभावित क्षेत्रो में 17स्थानों पर अस्थायी मेडिकल शिविरो में कुल 744व्यक्ति का उपचार तथा खानपुर में 05 स्थानों पर अस्थायी मेडिकल शिविरो में कुल 449इस प्रकार कुल 22अस्थायी मेडिकल शिविरो में कुल1193 व्यक्तियों का उपचार किया गया है तथा निरन्तर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो में उपचार एवं दवाई वितरित किये जाने की कार्यवाही गतिमान हैं। इसके अतिरिक्त स्वस्थ्य विभाग,स्थानीय निकायो, जिला पंचायत आदि विभागो द्वारा जलजनित बीमरियो से बचाव हेतु निरन्तर दवाईयो का छिडकाव किया जा रहा है। पशुपालन विभाग द्वारा सह नोडल अधिकारी नामित करते हुए बाढ़,जलभराव वाले क्षेत्रो में एक पशु चिकित्सक को तैनात किया गया है तथा विभाग को प्राप्त 1079 काॅम्पैक्ट फीड ब्लाॅक में से 709 को वितरित किया गया है। जनपद में भारी वर्षा, अतिवृष्टि के कारण 08भवन पूर्ण रुप से क्षतिग्रस्त तथा लगभग 249भवन आंशिक रुप, 04 भवन तीक्ष्ण एवं 21गौशाला,03 झोपडी क्षतिग्रस्त हुई है। हरिद्वार तहसील अन्तर्गत 02 पशुहानि, तहसील रुडकी में 02 छोटे पशुहानि व 1000-मुर्गी के बच्चों की मृत्यु हुई है तथा तहसील लक्सर में 05 पशुओ की मृत्यु हुई हैं,इस प्रकार कुल 09पशुओ की मृत्यु हुई हैं। तहसील लक्सर 03 जनहानि,तहसील हरिद्वार में 01 व तहसील रुडकी में 01 इस प्रकार जनपद में कुल 05 जनहानि हुई है,इसके अतिरिक्त तहसील लक्सर अन्तर्गत ग्राम जोगावाला में एक बच्ची की मृत्यु हुई है जिसमें लेखपाल द्वारा जांच की कार्यवाही गतिमान हैं। जनपद में 02 राज्य मार्ग, 07 ग्रामीण मार्ग, इस प्रकार कुल 09 सडक मार्ग बाधित हैं, जिन्हे खोलने की कार्यवाही युद्धस्तर पर की जा रही हैं। बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रो में राहत बचाव कार्यो में राजस्व टीम04140 राहत बचाव टीम द्वारा सुरक्षा उपकरण राफ्ट, बोट, पम्प सेट, लाइफ ब्वाय, लाइफ जैकेट,रस्सी,फावडा, बेलचा,जे0सी0बी0 टेक्टर ट्राली आदि आवश्यक उपकरण के साथ राहत बचाव कार्यो को सम्पादित किया जा रहा हैं। जिला पुर्ति विभाग द्वारा तथा निजी संस्थाओं द्वारा कुल 5353राशन किट प्रभावित क्षेत्रों में वितरित किये जाने हेतु तहसीलों को उपलब्ध करायी गयी हैं। वर्तमान में कतिपय ग्रामों,स्थानों पर जल निकासी व तहसील हरिद्वार, रुडकी, लक्सर एवं भगवानुपर द्वारा क्षति आंकलन एवं राहत वितरण की कार्यवाही निरन्तर गतिमान हैं। जनपद में भारी वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए तात्कालिक आवश्यकता के मददे् नजर आपदा प्रबन्धन के तहत 16 पम्प सम्बन्धित विभागो व तहसीलो को उपलब्ध कराये गये हैं।