भेल के सभी ग्रेड के कर्मचारियों को 30000 पी पी मिलेगा

 हरिद्वार।डॉ हिमांशु द्विवेदी- भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड की समस्त इकाइयों की दिल्ली के अशोका होटल में आयोजित जॉइंट कमेटी मीटिंग जो कि पूर्व में 21जुलाई को प्रस्तावित थी जिसमें भेल के सभी ग्रेड के कर्मचारियों को प्लांट परफॉर्मेंस के नाम पर 2वर्ष का 30000देने का फैसला हुआ। जिसका भुगतान 31अक्टूबर को किया जाएगा। गौरतलब है कि कोरोना काल से भेल में पीपी और बोनस बंद कर दिया गया था। समस्त कर्मचारी यूनियन की मांग थी जिसके लिए समय समय पर प्रदर्शन होते रहे पर भेल अपनी माली हालत ठीक नही बता कर पी पी और बोनस देने से बचता रहा। पर इस बार भेल की समस्त यूनियन के केंद्रीय नेताओं ने पुरजोर मांग की और भेल के चेयरमैन को उनकी मांग पर ध्यान देना पड़ा। भेल के उच्च प्रबंधन ने उनकी मांगों को स्वीकार करते हुए सभी ग्रेड के कर्मचारियों को पीपी के नाम पर 30000 देने का घोषणा की है और इस धनराशि का भुगतान 31 अक्टूबर 23 तक किया जायेगा। भेल के इस घोषणा से भेल कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई।