सरस्वती विद्या मंदिर भेल सेक्टर 2 में मनाया गया हरेला

 पौधारोपण कर लिया प्रकृति के संरक्षण का संकल्प


हरिद्वार। हरेला पर्व के उपलक्ष्य में भेल सेक्टर 2 स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज में पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भेल के जीएम एचआर आलोक शुक्ला,विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेंद्र दत्त अंथवाल,विद्यालय अध्यक्ष डा.शिवशंकर जायसवाल एवं विद्यालय के प्रबंधक दीपक सिंघल ने सामूहिक रूप से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर सभी को प्रकृति के संरक्षण का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेंद्र दत्त अंथवाल ने सभी को हरेला पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जीवन के आॅक्सीजन बेहद आवश्यक है। जोकि वृक्षों से प्राप्त होती है। इसलिए सभी को पेड़ पौधों का संरक्षण करना चाहिए और जन्म दिन आदि अवसरों एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए साथ ही वृक्ष बनने तक उसका संरक्षण भी करना चाहिए। उत्तराखंड का लोक पर्व हरेला पूरे सप्ताह मनाया जाएगा। इस दौरान निबंध,कला,पोस्टर आदि कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। विद्यालय प्रबंधक दीपक सिंघल ने कहा कि प्रकृति का संरक्षण करना सभी का दायित्व है। हरेला पर्व पर पौधा रोपण करने के साथ उनके संरक्षण का संकल्प भी अवश्य लें। विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य प्रवीण कुमार ने कहा कि हरियाली का पर्व हरेला हमें निरंतर प्रकृति के संरक्षण का संकेत देता है। रुद्रप्रताप शास्त्री ने हरेला पर्व के महत्व पर प्रकाश डाला। आचार्य भानु प्रताप चैहान ने कहा कि सावन की ऋतु में जो भी पौधे लगाए जाते हैं वे आसानी से उग जाते हैं और बाद में वृक्षों के रूप में प्राण वायु आॅक्साीजन प्रदान करते हैं। आचार्य अमित शर्मा ने कहा कि पर्यावरण को संरक्षित व सुरक्षित बनाने में सभी को सहयोग करना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के क्षिक्षक,शिक्षिकाएं व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।