ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर श्रद्धा योगी जी का बारहवा निर्वाण दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया


 हरिद्वार। भूपतवाला स्थित भागीरथीनगर में अखंड बाल विदुषी आश्रम मे ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर श्री श्रद्धा योगी जी महाराज का बारहवा निर्वाण दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बोलते हुए महामंडलेश्वर स्वामी रमायोगी जी महाराज ने कहा ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर श्रद्धा योगी जी महाराज बड़े ही ज्ञानमूर्ति संत थे। उनके ज्ञान का प्रताप आज भी श्रद्वालुओं के बीच विद्यमान है। जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर 1008 प्रबोधानंद जी महाराज ने कहां स्वामी श्रद्धानंद योगी जी महाराज जान का एक विशाल सूर्य थे। उन्होंने श्रद्वालुओं को हमेशा सत्य का मार्ग दिखाया। संत का जीवन दूसरों के कल्याण के लिए समर्पित होता है। श्रीमहंत रघुवीर दास जी ने कहा संत विश्व भर में सनातन धर्म की परंपरा को फैलाकर सनातन धर्म का विश्व भर में प्रचार कर उसे और अधिक प्रखर तथा मजबूत करते हैं। ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर एक पावन त्यागमूर्ति संत थे। उन्होंने अनेकों जगत कल्याणकारी कार्य किए अपने तपोबल से भक्तों को सत्य का मार्ग दिखाया। पूज्य श्री रविदेव जी महाराज ने कहा संत का जीवन समाज को समर्पित होता है। संत के किए गए प्रत्येक कार्य में भक्तों का हित नहीं होता है संत एक कर्म योगी होता है कर्म योगी कर्म के आधीन होकर भक्तों को अपने तपोबल से कल्याण की ओर ले जाते हैं इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंद  महाराज डॉ चंद्र भूषण शुक्ला म साध्वी पूर्णानंम,स्वामी महादेवा नंद,स्वामी अखंडानंद,महंत प्रमोद शास्त्री, महंत ओमानंद, महंत कमलेशानंद, अमृता भारती, स्वामी केशवानंद, स्वामी निर्भयानंद, महंत विद्यानंद,महंत सत्यानंद, महाराज महंत विवेकानंद, शांति प्रकाश,धर्म दास महाराज महाराज रामदास महाराज, कोतवाल श्री कालीचरण जी महाराज सहित भारी संख्या में संत महंत तथा भक्तगण उपस्थित थे।