हरिद्वार। लघु व्यापारियों ने लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में मुख्य नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती से मुलाकात कर कांवड़ मेले के दौरान सभी वेंडिंग जाने में साईन बोर्ड लगाने, लघु व्यापारियों को लाईसेंस देने तथा कांवड़ मेले के दौरा दूसरे राज्यों से आने वाले लघु व्यापारियों का सत्यापन और पंजीकरण किए जाने की मांग की। इस अवसर पर संजय चोपड़ा ने कहा कि सभी चयनित वेंडिंग जोन में साईन बोर्ड लगाकर उस पर क्षेत्र के लघु व्यापारियों के नाम दर्ज किए जाएं। कांवड़ मेले में अन्य राज्यों से आने वाले लघु व्यापारियों का पुलिस से सत्यापन कराया जाए और उनका पंजीकरण किया जाए। फेरी नीति नियमावली के अनुसार ठेली आदि लगाने वाले लघु व्यापारियों को परिचय पत्र जारी किए जाएं। साथ कांवड़ मेले के दौरान बनायी जानी वाली पार्किंग में अस्थाई वेंडिंग बनाकर उसमें लघु व्यापारियों को स्थापित किया जाए। मुख्य नगर आयुक्त ने लघु व्यापारियों को मांगों के संबंध में सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस अवसर पर लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री मनोज मंडल,राजेंद्र पाल,राजकुमार एंथनी, कुंदन कश्यप, शुभम सैनी,सुबोध गुप्ता,सुमित कुमार, प्रिंस साहू, हरिकिशन, महेंद्र सैनी, नदकिशोर नंदू, कमल पंडित, आजम खान,जमीन अंसारी,तस्लीम अहमद, जय भगवान, रणवीर सिंह, अनूप सिंह, पवन कुमार, मुकेश, चंदन सिंह रावत,सत्यपाल सिंह,जयसिंह बिष्ट, अशोक कुमार, धर्मपाल, हेमंत शर्मा, महिला मोर्चा संयोजक पूनम माखन. पार्वती देवी. कामिनी मिश्रा. संगीता, सुनीता चौहान, मंजू पाल. विमला देवी. पुष्पा दास. माया. ऋतु. आदि लघु व्यापारी प्रमुख रूप से शामिल रहे।
मांगों को लेकर नगर आयुक्त से मिले लघु व्यापारी
हरिद्वार। लघु व्यापारियों ने लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में मुख्य नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती से मुलाकात कर कांवड़ मेले के दौरान सभी वेंडिंग जाने में साईन बोर्ड लगाने, लघु व्यापारियों को लाईसेंस देने तथा कांवड़ मेले के दौरा दूसरे राज्यों से आने वाले लघु व्यापारियों का सत्यापन और पंजीकरण किए जाने की मांग की। इस अवसर पर संजय चोपड़ा ने कहा कि सभी चयनित वेंडिंग जोन में साईन बोर्ड लगाकर उस पर क्षेत्र के लघु व्यापारियों के नाम दर्ज किए जाएं। कांवड़ मेले में अन्य राज्यों से आने वाले लघु व्यापारियों का पुलिस से सत्यापन कराया जाए और उनका पंजीकरण किया जाए। फेरी नीति नियमावली के अनुसार ठेली आदि लगाने वाले लघु व्यापारियों को परिचय पत्र जारी किए जाएं। साथ कांवड़ मेले के दौरान बनायी जानी वाली पार्किंग में अस्थाई वेंडिंग बनाकर उसमें लघु व्यापारियों को स्थापित किया जाए। मुख्य नगर आयुक्त ने लघु व्यापारियों को मांगों के संबंध में सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस अवसर पर लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री मनोज मंडल,राजेंद्र पाल,राजकुमार एंथनी, कुंदन कश्यप, शुभम सैनी,सुबोध गुप्ता,सुमित कुमार, प्रिंस साहू, हरिकिशन, महेंद्र सैनी, नदकिशोर नंदू, कमल पंडित, आजम खान,जमीन अंसारी,तस्लीम अहमद, जय भगवान, रणवीर सिंह, अनूप सिंह, पवन कुमार, मुकेश, चंदन सिंह रावत,सत्यपाल सिंह,जयसिंह बिष्ट, अशोक कुमार, धर्मपाल, हेमंत शर्मा, महिला मोर्चा संयोजक पूनम माखन. पार्वती देवी. कामिनी मिश्रा. संगीता, सुनीता चौहान, मंजू पाल. विमला देवी. पुष्पा दास. माया. ऋतु. आदि लघु व्यापारी प्रमुख रूप से शामिल रहे।