आचार्यकुलम् के ‘मेधा महोत्सव’ में बिखर रहे हैं सफलता के बीज मंत्रः स्वामी रामदेव

 हरिद्वार। स्वामी रामदेवजी महाराज व आचार्य श्री बालकृष्ण जी महाराज द्वारा स्थापित आवासीय विद्यालय आचार्यकुलम् में हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट का परीक्षाफल शत-प्रतिशत आने पर हर्षोल्लास का वातावरण है। आज ‘मेधा महोत्सव’ में आचार्यकुलम् के सर्वश्रेष्ठ छात्र राघव गुप्ता ने पतंजलि कैरियर एकेडमी के साथ अपनी तैयारी की पूरी योजना साझा की। जिसे सुनकर आचार्यकुलम् के आचार्यों के साथ ही पतंजलि कैरियर एकेडमी के आचार्यगण तथा सभी विद्यार्थी बहुत प्रभावित हुए। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष हाईस्कूल में विद्यालय औसत 87.72 रहा। जबकि आदित्य खेतान व स्वप्निल भारती ने 98.80 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम, प्रतिभा ने 98.60 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय, आलोक यादव तथा दिव्यप्रभा मिश्रा ने 97.80 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस वर्ष इण्टरमीडिएट के विज्ञान,मानविकी व वाणिज्य वर्ग में प्राप्तांकों का औसत क्रमशः 84.34,93.23 व 84.18 रहा। विज्ञान वर्ग में राघव (98.80ः),अदितिराज (95.40ः) व मयंक यादव (95.00ः), मानविकी वर्ग में आर्येश (98.40ः),वंशिका कुमारी (98.20ः),शुचि त्रिपाठी (98.20ः) व रिया कासनिया (97.80ः) तथा वाणिज्य वर्ग में आदिशा ग्रोवर (98.00ः), हर्षिता पटेल (95.40ः) व कुमार अवनीश ने 95.20ः अंकों के साथ विद्यालय में वर्गवार क्रमशः प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। राघव गुप्ता ने 98.80 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। उपाध्यक्षा डॉ. ऋतंभरा शास्त्री ‘बहनजी’सहित प्राचार्या श्रीमती आराधना कौल ने उक्त सुअवसर पर विद्यार्थियों समेत सभी आचार्यों व कर्मचारियों को शुभकामनाएँ देते हुए अपने आशीर्वचन प्रदान किए।