शिवडेल स्कूल में आयोजित स्काउट एवं गाइड शिविर संम्पन


 हरिद्वार। जगजीतपुर स्थित शिवडेल स्कूल में त्रिदिवसीय स्काउट एवं गाइड शिविर बुधवार को संपन्न हो गया। शिविर के अंतिम दिन छात्रों को रस्सी से गांठ बांधना एवं उपलबध लाठी/ लकड़ी तथा कपडे आदि से तम्बू लगाना सिखाया गया। स्कूल के स्वामी शरद पुरी ने छात्रों द्वारा लगाए गए तम्बुओं का निरीक्षण कर उनका उत्त्साहवर्धन किया। इस अवसर पर स्वामी शरदपुरी ने कहा कि स्काउट एवं गाइड का प्रथम कर्तव्य है कि वह दीन-दुखियो की सेवा करे और उनसे सहानभूतिपूर्ण व्यवहार करे। प्रत्येक स्काउट एवं गाइड को सत्यवादी,साहसी, संवेदनशील,देशभक्त,कर्त्तव्यपरायण,आज्ञा-पालक,दयालु एवं सहनशील होना चाहिए। शिविर के समापन छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किये गए। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य अरविन्द बंसल,कोऑर्डिनेटर विपिन मलिक,नरेश कुमारी,अंकित,शुभम,विनीत मिश्रा आदि अध्यापक उपस्थित रहे।