हरिद्वार। यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष कैश खुराना ने लकसर विधानसभा क्षेत्र कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए अंकित चौधरी को अध्यक्ष मनोनीत किया है। सोनू पालीवाल, सुनील राठौर उपाध्यक्ष, डा.अयूब, तौफीक अली, सादिक राणा महासचिव मनोनीत किए गए हैं। कैश खुराना ने बताया कि प्रदेश कमेटी के विस्तार के बाद विधानसभा क्षेत्र कमेटियों का विस्तार किया जा रहा है। युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर के निर्देशों के अनुसार कमेटी में सभी वर्गो को स्थान दिया जा रहा है। कैश खुराना ने कहा कि आने वाले निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उन्होंने नवनियुक्त पदाधिकारियों को जनता के बीच जाकर कांग्रेस की नीतियों का प्रचार प्रसार करने और भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से अवगत कराने के निर्देश भी दिए।