चिन्मय डिग्री कॉलेज में खेल सप्ताह का समापन

 


हरिद्वार। चिन्मय डिग्री कॉलेज, बीएचएल हरिद्वार,में खेल सप्ताह समारोह का समापन शुक्रवार को मुख्य अतिथि पंकज श्रीवास्तव एवं कर्नल राकेश सचदेवा (सेवानिवृत्त)के द्वारा हुआ। इस खेल सप्ताह में विभिन्न खेलों का आयोजन कराया गया, जिसमें महिला क्रिकेट टीम बीएससी तृतीय वर्ष (कप्तान खुशी सैनी) की टीम ने बीएससी द्वितीय वर्ष की टीम को 6 विकेट से हराया तो वहीं पुरुष क्रिकेट टीम एमएससी (कप्तान आयुष तोमर) की टीम ने बीएससी तृतीय वर्ष की टीम को 3 विकेट से हराया। साथ ही महिला कबड्डी प्रतियोगिता में बीएससी द्वितीय वर्ष (कप्तान रौनक )की टीम ने बीएससी तृतीय वर्ष की टीम को 9 पॉइंट से हराया तो वही पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता में बीएससी प्रथम वर्ष (कप्तान आयुष कुमार प्रसाद) की टीम ने बीएससी तृतीय वर्ष की टीम को 35 पॉइंट से हराया। महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बीएससी द्वितीय तथा तृतीय वर्ष (कप्तान शवेता) तथा पुरुष वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बीएससी प्रथम वर्ष(कप्तान अभिषेक)ने खिताब अपने नाम किया। महिला कैरम खेल प्रतियोगिता में बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा प्रियंका पंत ने एवं पुरुष कैरम प्रतियोगिता में रितेश छात्र एमएससी फिजिक्स के छात्र ने बाजी मारी। महिला शतरंज प्रतियोगिता में तनुष्का बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा ने एवं पुरूष शतरंज प्रतियोगिता में महेश बीएससी तृतीय वर्ष के छात्र ने बाजी मारी। महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता में शवेता बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा ने तथा पुरुष बैडमिंटन प्रतियोगिता में आर्यन बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र ने बाजी मारी। अंत में महाविद्यालय द्वारा खेल समारोह का समापन पुरस्कार वितरण एवं प्रमाण पत्र द्वारा किया गया।