विधायक रवि बहादुर के खिलाफ बयानबाजी से नाराज युवाओं ने फूंका पुतला

 


हरिद्वार। बाल्मिीकि समाज के युवाओं ने विधायक रवि बहादुर के खिलाफ की जा रही बयानबाजी की कड़ी निंदा की है। बाल्मिीकि बस्ती ज्वालापुर में हुई बैठक में सागर वाल्मिीकि, सुनील सिलेलान, जॉनी टॉंक, अक्षत, रितिक आदि युवाओं ने कहा कि विधायक रवि बहादुर किसी एक समाज के नहीं सर्व समाज के प्रतिनिधि हैं। वह सभी समुदायों की समस्याओं को उठाते हैं और सभी धर्म समुदाय के लोग उनका सम्मान करते हैं। लेकिन कुछ लोग अनर्गल बयानबाजी कर उनके मान सम्मान को ठेस पहुंचा रहे हैं। जिसे स्वीकार नहीं किया जाएगा। सागर बाल्मिीकि ने कहा कि भाजपा सरकार को धर्म की राजनीति बंद करनी चाहिए। सरकार दलित युवाओं को आगे बढ़ने का मार्ग नहीं दिखा सकती तो उनके रास्ते में बाधा भी ना बने। बैठक के बाद युवाओं ने ज्वालापुर स्थित बाल्मिीकि चौक पर प्रदर्शन कर सरकार का पुतला भी फूंका। प्रदर्शन व पुतला दहन करने वालों में सागर वाल्मिीकि,सुनील सिलेलान,जॉनी टॉंक, अक्षत,रितिक,अजीत कुमार,बॉबी चंचल,शिवकुमार,अनिल अहलूवालिया,राहुल कुमार,विजयपाल, नाथीराम,हेमंत चंचल,विक्रांत बिरला,कार्तिक, अनिकेत कुमार,अक्षय गोड़ियाल आदि शामिल रहे।