जनता अब भाजपा के बहकावे में आने वाली नहीं है-रवि बहादुर
हरिद्वार। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली जीत से उत्साहित कार्यकर्ताओं ने विधायक रवि बहादुर के नेतृत्व में जमकर जश्न मनाया। कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की जीत की खबर आते ही बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जटवाड़ा पुल स्थित विधायक रवि बहादरु के कैंप कार्यालय पर एकत्र हो गए और ढोल नगाड़े बजाकर जीत का जश्न मनया और गदे हाथो में लेकर बजरंग बली के नारे लगाते हुए हनुमान मंदिर में माथा टेका। इस अवसर पर विधायक रवि बहादुर ने कहा कि कर्नाटक चुनाव में बीजेपी ने सभी हथकंडे अपनाए। लेकिन जनता ने कांग्रेस पर विश्वास जताया। हार को देखते हुए भाजपा ने धर्म का सहारा भी लिया और सभी के आराध्य बजरंग बली के नाम का भी इस्तेमाल किया। लेकिन बीजेपी की हर चाल नाकामयाब रही। रवि बहादुर ने कहा कि बीजेपी और प्रधानमंत्री ने अपने काम पर नहीं बल्कि धर्म के नाम पर चुनाव लडा जिसका नतीजा सभी के सामने है। कर्नाटक चुनाव के नतीजों से साफ हो गया है कि जनता अब भाजपा के छलावे में नहीं आने वाली है। जनता को रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य की आवश्यकता है। 2024 के लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस जीत हासिल करेगी और केंद्र में सरकार का गठन करेगी। उन्होंने कहा कि जंतर मंतर पर महिला पहलवानों का धरना जारी है। लेकिन प्रधानमंत्री के पास उनसे मिलने का समय नहीं है। ग्रामीण कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणामों ने साफ कर दिया है कि जनता अब भाजपा के बहकावे में आने वाली नहीं है। कांग्रेस ने राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में जनता के मुद्दों पर चुनाव लड़ा। जिसका समर्थन करते हुए वहां की जनता ने कांग्रेस को सत्ता सौंपी। इस दौरान मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा,नईम कुरेशी,राजबीर सिंह चौहान,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि उस्मान रावत,राव आफाक अली,संजय अग्रवाल,राजीव चौधरी,महेश प्रताप राणा,पार्षद जफर अब्बासी, इसरार अहमद,शाहबुद्दीन अंसारी,प्रेम कीर्ति,गौरव शर्मा,दीपक भार्गव,अनिल भास्कर,सपना सिंह, नीतू बिष्ट,महरूफ सलमानी,मुनव्वर त्यागी,बीडीसी सदस्य तनुज चौहान,अरशद ख्वाजा, नईम, आबाद,नौमान अली,सावेज,शाहजेब अली,शुभम बर्मन,सुनील कुमार,विकास चंद्रा,विभाष मिश्रा, जुनैद राना,समर्थ अग्रवाल,सतेंद्र वशिष्ठ,सैफ अली,ठाकुर रतन सिंह,रणवीर शर्मा,हिमांशु बहुगुणा, बाबर अली,निखिल सौदाई,वसीम सलमानी,बीसी तेजियान राजेंद्र श्रीवास्तव,अमित नौटियाल, अंकुर,अर्जुन करणवाल आदि सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।