राष्ट्रीय युवा सम्मेलन के प्रतिभागियों को किया सम्मानित

 


हरिद्वार। चिन्मय डिग्री कॉलेज, भेल के 14 छात्र छात्राएँ तथा एसोसिएट प्रोफेसर निवेदिता सिंह अखिल भारतीय चिन्मय युवा केंद्र द्वारा चिन्मय विभूति पूना में आयोजित १४वें राष्ट्रीय युवा सम्मेलन में प्रतिभाग कर वापस लौटे। इस सम्मेलन का थीम था बी देयर फॉर भारत- रेडिएंट, रेसिलियंट रिसरजेंट भारत .छात्र छात्राओं के अभिनंदन के लिए चिन्मय डिग्री कॉलेज के सभागार में एक सभा का आयोजन किया गया। सभा में चिन्मय डिग्री कॉलेज की प्रबंध समिति के चेयरमैन कर्नल राकेश सचदेवा,पंकज श्रीवास्तव,कमांडर अमोद चौधरी,प्राचार्य डॉक्टर आलोक अग्रवाल, समस्त शिक्षक गण तथा सभी कक्षा प्रतिनिधि तथा कक्षा प्रीफेक्ट उपस्थित थे। सम्मेलन से आए सभी छात्र छात्राएँ अत्यधिक उत्साहित थे तथा उन्होंने अपने अनुभव सभा में उपस्थित सभी लोगों के साथ साझा किए। इस सम्मेलन में देश के विभिन्न राज्यों से लगभग 850 युवा एकत्रित हुए। जिसमें विभिन्न गतिविधियों और उत्कृष्ट वक्ताओं के माध्यम से न केवल व्यक्तिगत विकास अपितु उनके अंदर देश सेवा जैसी उच्च दृष्टि विकसित करने का प्रयास किया गया। सम्मेलन में चिन्मय मिशन के ग्लोबल हेड स्वामी स्वरूपानंद ने युवाओं को संबोधित किया। इसके अलावा स्वामी मित्रानंदाजी,स्वामी विग्नानंदाजी,स्वामी अनुकूलानंदाजी के उत्कृष्ट और प्रेरक विचार भी युवाओं को सुनने को मिले। सम्मेलन के मुख्य आकर्षण थे संजीव सान्याल, मेजर गौरवआर्य जे साईं दीपक,श्रीमती शेफाली वैद्य,डॉक्टर विक्रम संपत,रिकी केज,प्रवीण चतुर्वेदी,विवेक अग्निहोत्री आदि। इन महान हस्तियों का सानिध्य पाकर सभी भाव विभोर हो गए। सम्मेलन में युवाओं ने सीखा कि किस प्रकार उन्हें अपने उत्थान के साथ-साथ देश के उत्थान में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है। विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागियों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों, सामूहिक चर्चा कार्यक्रमों आदि के माध्यम से युवाओं को एक दूसरे की संस्कृति और सभ्यता को जानने का स्वर्णिम अवसर प्राप्त हुआ। कर्नल राकेश सचदेवा ने कहा कि इस प्रकार के सम्मेलन निश्चय ही युवाओं के व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। चिन्मय मिशन का यह प्रयास निश्चय ही सराहनीय है।