कालोनीवासियों ने की सड़क निर्माण की मांग


 हरिद्वार। रानीपुर झाल बहादराबाद की ड्रीम सिटी वसुंधरा एन्कलेव, पिंक सिंटी कालोनीवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कालोनीवासियों ने जनहित में सड़क निर्माण की मांग उठाई है। कालोनी की सड़क में बड़े-बड़े गढ्ढे एवं पानी निकासी का कोई समाधान नहीं होने से कालोनीवासी नारकीय जीवन जीने का मजबूर हैं। संबंधित अधिकारियों से सड़क निर्माण की मांग लगातार की जा रही है। विनीत मिश्रा, अनुराध दीक्षित, मुकेश कल्याण, सुरेश वर्मा, कृष्ण कुमार, सुधांशु शर्मा ने कहा कि मुख्य सड़क की सड़क के गढ्ढे दुघर्टनाओं को दावत दे रहे हैं। आए दिन कालोनी के लोग वाहन दुघर्टनाओं में चोटिल हो रहे हैं। घरों का पानी सड़कों पर बहता है। तीन दिन की बरसात के कारण सड़क पर जलभराव के चलते महिलाएं, बुजुर्ग अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। रानीपुर विधायक आदेश चौहान से भी सड़क निर्माण की गुहार लगायी जा चुकी है। सड़क पर अंधेरा पसरा रहता है। स्ट्रीट लाईटें नहीं हैं। कालोनी की मुख्य रोड़ की हालत खस्ता हो चुकी है। कालोनीवासियों का कहना है कि जल्द से जल्द जनहित में सड़क का निर्माण किया जाना चाहिए। वरना कालोनीवासी जल्द ही आंदोलन करने पर विवश होंगे।