हरिद्वार। आम आदमी पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी वरिंदर गोयल व सहप्रभारी रोहित मेहरोलिया के नेतृत्व में देहरादून में होने वाली पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक की तैयारियों को लेकर जिला अध्यक्ष संजय सैनी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष और नगर निगम चुनाव प्रभारी बीडी रतूड़ी, प्रदेश सर्च कमेटी सदस्य श्रीमती सुधा पटवाल भी मौजूद रहे। बैठक में देहरादून में होने वाली सभा को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने बताया कि नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी बरिंदर गोयल और सहप्रभारी रोहित मेहरोलिया 17मई को देहरादून और 18 को हल्द्वानी में महत्वपूर्ण बैठक में हिस्सा लेंगे। जिसमें हरिद्वार जिले से अधिक से अधिक कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे। प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भंडारी ने कहा कि उत्तराखंड में नए सिरे से संगठन विस्तार की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिसके तहत नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी और सह प्रभारी उत्तराखंड आ रहे हैं। जिसे लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में भी खासा उत्साह है। बैठक में उत्तराखंड में संगठन विस्तार और आगामी निकाय चुनाव व लोकसभा चुनाव को लेकर कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जाएंगे। जिलाध्यक्ष संजय सैनी ने कहा कि बैठक को लेकर सभी तैयारियां कर ली गयी हैं। बैठक में हरिद्वार से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे। हरिद्वार विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष अनिल सती ने कहा कि पहली बार उत्तराखंड आ रहे प्रदेश प्रभारी और सहप्रभारी का कार्यकर्ता जोरदार स्वागत करेंगे। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष देहरादून अशोक सेमवाल, महिला प्रदेश सचिव वालेश सिंह,सीवाईएसएस यूथ विंग जिलाध्यक्ष अमनदीप,विधानसभा उपाध्यक्ष मयंक गुप्ता,किरण कुमार दुबे,धीरज पीटर,जिला उपाध्यक्ष यशपाल सिंह चौहान, शिशुपाल सिंह नेगी,ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष संजू नारंग,युवा मोर्चा उपाध्यक्ष पवन वर्मन, जिला सचिव अजय कुमार मुखिया,राकेश यादव,गीता देवी,पवन कुमार,रघुवीर सिंह पवार, सुभाष चंद्र, श्रवण गुप्ता, कार्यालय प्रभारी संजय गौतम आदि मौजूद रहे।