सुशीला बलूनी का निधन इलेक्ट्रोहोम्योपैथी के लिए अपूर्णीय क्षति-डा.केपीएस चौहान

 हरिद्वार। इलेक्ट्रोहोम्योपैथी मेडिकल एसोसिएशन ने इएमए की संरक्षक, राज्य आंदोलनकारी व राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुशीला बलूनी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी और और उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की। ज्वालापुर स्थित इएमए के केन्द्रीय कार्यालय बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिकल साइंस के सभागार में आयोजित शोकसभा में दिवंगत सुशीला बलूनी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए इएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.केपीएस चौहान ने कहा कि उत्तराखंड राज्य बनवाने तथा इलेक्ट्रोहोम्योपैथी को स्थापित कराने में श्रीमती बलूनी का विशेष योगदान रहा। उनके निधन से इएमए को अपूर्णीय क्षति हुई है। उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। श्रद्धांजलि देने वालों में प्रदेश सचिव डा.एमटी अंसारी, जिला अध्यक्ष डा.एसके अग्रवाल, डा.अशोक कुशवाहा, डा.बीबी कुमार, डा.सुबोध चौहान सहित कई चिकित्सक शामिल रहे।