नगर विधायक व एससी आयोग के सदस्य ने किया नाली निर्माण का शुभारंभ

 


हरिद्वार। नगर विधायक मदन कौशिक एवं राज्य अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य श्यामल कुमार ने नारियल तोड़कर ज्वालापुर के शास्त्री नगर, अंबेडकरनगर एवं वार्ड रविदास चौक से लेकर बर्फ कारखाने तक होने वाले नाली निर्माण कार्यो का शुभारंभ किया। इस दौरान मदन कौशिक ने कहा कि क्षेत्र में 70 लाख रूपए की लागत से नालीयों का निर्माण एवं नालियों की स्लैब निर्माण कार्य किया जाएगा। जिससे लोगों को सुविधा मिलेगी। मदन कौशिक ने कहा कि भाजपा सरकार विकास कार्यो के लिए प्रतिबद्ध है और निरंतर विकास कार्य कराए जा रहे हैं। राज्य अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य श्यामल कुमार ने विधायक मदन कौशिक और प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लोगों द्वारा लंबे समय से नालियों व स्लैब निर्माण की मांग की जा रही थी। जिसे पूरा करते हुए विकास कार्य शुरू करा दिए गए हैं। इस अवसर पर पार्षद राजेंद्र कटारिया, पार्षद नेपाल सिंह,पूर्व पार्षद निशा पुंडीर,पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष विजयपाल सिंह,मंडल अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा नवीन कुमार, पूर्व सभासद मेहरचंद, केंद्रीय उपभोक्ता सहकारी समिति के डायरेक्टर महेश कुमार व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।