मई दिवस पर हैवी इलेक्ट्रिकल्स वर्कर्स ट्रेड यूनियन ने शिकागो के शहीदों को श्रद्धांजलि


 हरिद्वार। मजदूर दिवस के अवसर पर हैवी इलेक्ट्रिकल्स वर्कर्स ट्रेड यूनियन की और से 1 मई 1886 में शिकागो में शहीद हुए श्रमिको एवं भेल की उन्नति में शहीद हुए श्रमिको को श्रद्धांजलि अर्पित की और दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की। इस दौरान उपस्थित श्रमिकों को संबोधित करते हुए यूनियन के अध्यक्ष पूर्व विधायक रामयश सिंह ने कहा कि 1 मई 1886 में शिकागो के श्रमिकों ने अपना बलिदान देकर मजदूरों को हितों के लिए जो श्रम कानून बनवाए थे, आज मौजूदा सरकार मजदूरों के हितों की रक्षा करने वाले कानूनों को बदलकर 8 घंटे के कार्यदिवस की जगह 12 घंटे तथा 4 श्रमकोड लागू करने जा रही है। जिससे मजदूरों का शोषण बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि मजदूरों के हितों का संरक्षण करने वाले कानूनो में संशोधन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके लिए किसी भी हद तक संघर्ष से पीछे नहीं हटेंगे। यूनियन के महामंत्री विकास सिंह ने कहा कि मौजूदा भेल प्रबंधन पिछले कई वर्षों से मजदूरों को मिलने वाली सुविधाओ में कटौती कर रही है। इंसेंटिव, नाइट अलाउंस, ओवरटाइम, पीपी, बोनस, आदि बंद कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मजदूर दिवस के अवसर पर सभी मजदूर साथी संकल्प लेते हैं कि बंद की गयी सुविधाओं के पूर्व की भांति शुरू होने तक प्रबंधक के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे। इस अवसर पर विकास सिंह,रवि कश्यप,मोहित शर्मा,बलवीर सिंह रावत,प्रह्लाद चौहान,अरविंद कुमार,भवानी प्रसाद,राकेश मालवीय,नवीन गिरी,मोहित शर्मा,जितेश कुमार सिंह,सतेंद्र सिंह,जागेशचंद्र पाल,इस्तेखार,संजय सिंह,संदीप जोशी,प्रह्लाद चौहान,हरिहर प्रसाद,हरीश साहू,प्रेम शंकर,रामाशीष विश्वकर्मा, बाबूराम, नवीन कुमार,दीपक राय,कमलेश,रूपेश,विश्वकर्मा सहित सैकड़ों श्रमिक मौजूद रहे।