नालों की आधी अधूरी सफाई का आरोप लगाया

 हरिद्वार। सामाजिक कार्यकर्ता कपिल शर्मा ने जौनसारी ने नगर निगम पर नालों की आधी अधूरी सफाई का आरोप लगाया है। प्रैस को जारी बयान में कपिल शर्मा जौनसारी ने कहा कि नगर निगम द्वारा क्षेत्र में नालों की सफाई करायी जा रही है। नाला सफाई का कार्य ठेकेदार को सौंपा गया है। लेकिन भूपतवाला क्षेत्र में नाला सफाई में लगे ठेकेदार और मजदूरों ने नालों की आधी अधूरी सफाई करने के बाद नालों के ढक्क्न भी खुले छोड़ दिए हैं। सूचित करने के बाद भी ठेकेदार द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। जौनसारी ने कहा कि ठेकेदार ने मुख्य सड़क के नालों को सही तरीके से साफ कराने के बजाए आधी अधूरी सफाई कर नालों  के ढक्कन भी खुले छोड़ दिए हैं। कई दुकानों व आश्रमो के आगे नालों की मिट्टी के ढेर लगाकर छोड़ दिए गए है। जिससे आसपास के लोगों, राहगीरों एवं यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़़ रहा है। नालों के ढक्क्न खुले होने से किसी भी प्रकार की घटना घट सकती है। उन्होंने नगर निगम अधिकारियों से नालों से सफाई ठीक ढंग से कराने और खुले छोड़ दिए ढक्कनों को व्यवस्थित तरीके से नालों पर रखवाने की मांग की।