महिला पहलवानों के समर्थन में यूथ कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च

 ब्रजभूषण सिंह को पद से बर्खास्त किया जाए-कैश खुराना


हरिद्वार। महिला पहलवानों समर्थन में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष कैश खुराना एवं रानीपुर विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष गौरव चौहान के संयोजन में चंद्राचार्य चौक से पुराना रानीपुर मोड़ तक कैंडल मार्च निकालकर केंद्र सरकार से भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष सांसद ब्रजभूषण सिंह को बर्खास्त करने की मांग की। इस दौरान कैश खुराना व गौरव चौहान ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर देश का नाम रोशन करने वाली महिला पहलवान अपने साथ हुए अन्याय को लेकर नई दिल्ली में जंतर मंतर पर दो सप्ताह से धरना दे रही है। भारतीय कुश्ती महासंघ अध्यक्ष ब्रजभूषण के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी दिल्ली पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि ब्रजभूषण सिंह गंभीर आरोप लगने और उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। सरकार को ब्रजभूषण सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजना चाहिए और उनकी संसद सदस्यता रद्द कर महिला पहलवानों को न्याय दिलाना चाहिए। कैंडल मार्च में शामिल हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि बेटियों के संरक्षण और संवर्द्धन की बात करने वाली केंद्र सरकार अब तक ब्रजभूषण सिंह पर कार्रवाई करने में विफल रही है। कैंडल मार्च निकालने वालों में कांग्रेस सेवादल के महानगर अध्यक्ष अश्विन कौशिक,रोहित सहगल,अंशुल कौशिक,शुभम बर्मन,विकास चंद्रा,राहुल चौहान ,गौरव शिवपुरी,रकिब नवाज,शाहबाज,लव चौहान, दीपक चौहान, कौशल चौहान, हरजीत सिंह, चांद, शाहाब कुरैशी, कल्लू, आजाद, उस्मान, विमला पांडे, सौरव सैनी, अकरम अली, शुभम जोशी आदि सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे।