बुजुर्ग महिला ने लगाया रिश्वत मांगने का आरोप


 हरिद्वार। बजुर्ग महिला ने एचआरडीए के सहायक अभियंता पर फ्लैट आवंटन का रिकार्ड देने के एवज में रिश्तव मांगने का आरोप लगाया है। महिला के समर्थन में कनखल शहर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों व व्यापारियों ने एचआरडीए सचिव के नाम ज्ञापन देकर सहायक अभियंता का अन्य जनपद में स्थानांतरण करने की मांग की। व्यापारियों ने एचआरडीए कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर सहायक अभियंता का पुतला भी जलाया। जमना टाकीज निवासी श्रीमती बुलाडे ने आरोप लगाया कि हरिलोक में उनके नाम आवंटित फ्लैट पर किराएदार ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। कब्जा हटाने के लिए उन्होंने पुलिस को तहरीर दी है। फ्लैट को कब्जा मुक्त कराने के लिए पुलिस ने फ्लैट आवंटन का रिकार्ड प्रस्तुत करने का कहा है। लेकिन फ्लैट का रिकार्ड देने के एवज में एचआरडीए में तैनात एक सहायक अभियंता द्वारा उनसे पचास हजार रूपए की मांग की गयी। इस पर उन्होंने कनखल शहर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को अवगत कराया। कनखल शहर व्यापार मंडल के अध्यक्ष योगेश भारद्वाज ने कहा कि आरोपी अधिकारी का दूसरे जनपद में स्थानांतरण किया जाए और पीड़ित महिला को फ्लैट आवंटन का रिकार्ड दिया जाए। जिससे उसे न्याय मिल सके। यदि महिला को न्याय नहीं मिला तो व्यापारी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे। धरना प्रदर्शन करने वालो में अक्षय कुमार,विशाल गुप्ता,उमेश कुमार,कपिल विश्नोई, सोनू जग्गी,प्रदीप चौहान,गंगाराम,सतेंद्र कुमार,पवन,चन्दर कुमार,रामस्वरूप,दिनेश भारद्वाज,सतीश चंद्र,राकेश कुमार,रानी,जयललिता,महिमा,संगीत कुमार सिंह,राधव,उमेश कुमार आदि शामिल रहे।